देहरादून
प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों / प्लॉटिंग के विरुद्ध नियमानुसार 5 स्थलों पर निम्नानुसार कार्यवाही की गयी –
मो० मजबूर इरफ़ान और अन्य द्वारा हरभजवाला, आर्केडिआ ग्रांट देहरादून में लगभग 16 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बड़ोवाला , शिमला बाई पास रोड , देहरादून में लगभग ६० गुणा ३५ फ़ीट के क्षेत्रफल में ६ दुकानों का निर्माण विना स्वीकृति के किया जा रहा था , जिसको प्राधिकरण टीम द्वारा सील कर दिया गया। मौ० नदीम द्वारा बड़ोवाला , शिमला बाई पास रोड , पेट्रोल पंप के सामने लगभग ४० गुणा ३८ फ़ीट के क्षेत्रफल में बेसमेंट एवं प्रथम ताल पर कालम पर व्यावसायिक निर्माण विना स्वीकृति के किया जा रहा था , जिसको प्राधिकरण टीम द्वारा सील कर दिया गया। प्रश्नगत निर्माण को प्राधिकरण द्वारा दिनांक २८.७. २०२२ को सील किया गया था , जिस पर मौ० नदीम द्वारा छेड़ छाड़ किये जाने के कारण चेतावनी देते हुए पुनः सील कर दिया गया।
परशुराम भवन स्वामी निवासी शिव मंदिर से पहले तुन्तोवाला गाँव शिमला बाइ पास रोड देहरादून द्वारा लगभग ७० फ़ीट गुणा १२० फ़ीट क्षेत्रफल में डेरी के उद्देश्य से विना स्वीकृति के भवन निर्माण किया जा रहा था जिसे प्राधिकरण टीम द्वारा सील कर दिया गया। अमरजीत सिंह द्वारा जोहड़ी गांव , दून वैली पब्लिक स्कूल , देहरादून के लगभग 15 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया ।
उपरोक्त समस्त प्रकरणों में सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेशों के पालन में प्राधिकरण सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत (१ से 4) व अभिषेक भारद्वाज (5) के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम द्वारा कार्यवाही शान्ति पूर्वक संपन्न की गयी।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई