देहरादून
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का धरना शिक्षा निदेशालय देहरादून में रहा ।महासंघ के धरने में आज विभिन्न जनपदों से देहरादून पंहुचे सैकड़ों बीएड प्रशिक्षितों ने प्रतिभाग किया ।
धरना स्थल पर रुद्रप्रयाग से पंहुचे बीएड प्रशिक्षित ओमप्रकाश सिंगोली ने कहा कि बीएड प्रशिक्षित विगत लंबे समय से वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 31 मार्च 2022 तक पदोन्नति तथा सेवानिवृत्त से रिक्त होने वाले सहायक अधयापकों के समस्त रिक्त पदों को शामिल करने को लेकर आंदोलन कर रहे है मगर विभाग द्वारा निरंतर उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा जिसको लेकर बीएड प्रशिक्षित शासन प्रशासन से खफा है उन्होंने आगे कहा कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नही लिया गया तो हमे मजबूरन उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा ।
उत्तरकाशी के सीमांत ब्लॉक मोरी से पंहुचे श्याम लाल ने बताया कि विभागीय अधिकारी भर्ती को शीघ्र पूर्ण करने को लेकर संजीदा नही लग रहे है। उच्च न्यायालय के कारण पहले ही भर्ती प्रक्रिया काफी लंबे समय से बाधित चल रही थी मगर उच्च न्यायालय का स्पस्ट निर्णय आने के बाद भी शासन तथा प्रशासन के उच्च अधिकारी भर्ती को लटकाने के लिए NIOS डीएलएड को अभी भी असमंजस में है जबकि उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती को प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 2012 (यथा संसोधित) के प्रावधानों के अंर्तगत जारी रखने की अनुमति प्रदान की गई है जिसमे NIOS डीएलएड के लिए कोई प्रावधान नही है अतः शासन प्रशासन को उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए गतिमान भर्ती को दो वर्षीय डीएलएड तथा बीएड प्रशिक्षितों के द्वारा यथा शीघ्र चयन प्रक्रिया को सम्पन्न करना चाहिए ।
हरिद्वार जनपद से सपरिवार पंहुची संगीता का कहना है कि विगत पांच सालों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बीएड प्रशिक्षितों के लिए ये भर्ती अंतिम अवसर हो सकता है क्योंकि अनेक साथी अपनी उम्र सीमा को पार करने की कगार पर है ऐसे में सरकार को चाहिए कि गतिमान भर्ती में 31 मार्च 2022 तक रिक्त होने वाले सभी पदों को शामिल करते हुए भर्ती को जल्द पूर्ण करे वरना महिला बीएड प्रशिक्षितों को सपरिवार शिक्षा निदेशालय में दिन के साथ साथ रात्रि धरना और अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसके दूरगामी परिणाम शासन प्रशासन तथा सरकार के लिए बिल्कुल भी अच्छे नही होंगे ।
आज महासंघ के धरने में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पंहुचे सैकड़ो बीएड प्रशिक्षितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।आज धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी सरंक्षक राजीव राणा उपाध्यक्ष मनोज रावत महासचिव बलबीर बिष्ट मीडिया प्रभारी अरविन्द राणा प्रमोद चौधरी प्रवीण सैनी सुनील पाल मनवीर अरविन्द पाल गणेश हरि थपलियाल नरेश डोभाल रेखा प्रीति अंजू उर्मिला सुनीता साधना गीता मीना ईरानी आदि बीएड प्रशिक्षित उपस्थित रहे ।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई