October 17, 2025

बुरी खबर: तुर्की गए कोटद्वार के युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

कोटद्वार

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप की चपेट मे आने से कोटद्वार के विजय गौड़ की मौत हो गई …..6 दिन से उनसे संपर्क नही हो पा रहा था .विजय गौड़ बेंगलुरू की एक कंपनी के काम के सिलसिले में वो 23 जनवरी को तुर्की गए थे ….वहीं आज उनकी मौत की सूचना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है…विजय गौड़ के रिश्तेदार गौरव ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे उनके बड़े भाई को एम्बेसी से फोन आया जिसमें उन्होंने विजय गौड़ की बॉडी मिलने की सूचना दी..उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मलबे में दबने से विजय गौड़ का चेहरा पूरी तरह से कुचल गया था जिससे उनकी पहचान नही हो पा रही थी, लेकिन हाथ पर एक टैटू होने से उनकी पहचान की जा सकी। माल्टा के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है।