December 30, 2025

टिहरी के बालगंगा रेंज दर्दनाक हादसा, 12 वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया निवाला

टिहरी

टिहरी के बालगंगा रेंज दर्दनाक हादसा, 12 वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया निवाला।

टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा के बालगंगा रेंज स्थित मयकोट गांव का मामला।

गांव के पास में ही खेलकर घर लौट रहा था अरनव

बालक का नाम अरनव चंद पुत्र रणबीर चंद रमोला बताया जा रहा है जिसको देर शाम गुलदार ने बनाया निवाला।

क्षेत्र में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का आतंक। क्षेत्र में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में आक्रोश।

रा. उ. मा. विद्यालय केमरिसौड़ में कक्षा 6 का छात्र था अरनव।

रेगुलर पुलिस, राजस्व पुलिस और वन विभाग की मदद से रात 2:30 बजे मिला अरनव का छिन्न-भिन्न शरीर