October 18, 2024

केदारनाथ मंदिर के पीछे एवलांच की घटना को लेकर 5 सदस्य कमेटी का गठन, कमेटी के सदस्य केदारनाथ धाम जाकर करेंगे स्थलीय निरीक्षण

देहरादून

केदारनाथ मंदिर के पीछे एवलांच की घटना को लेकर 5 सदस्य कमेटी का गठन,उत्तराखंड सरकार ने 5 सदस्य कमेटी का गठन किया,डीएम रुद्रप्रयाग की सिफारिश के बाद कमेटी का गठन,कमेटी में उप महानिदेशक भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के प्रतिनिधि होंगे सदस्य,निदेशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के प्रतिनिधि सदस्य,निदेशक वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के प्रतिनिधि सदस्य,निदेशक भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून के प्रतिनिधि सदस्य,अधिशासी निदेशक उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव,कमेटी केदारनाथ मंदिर के पीछे आए एवलांच की घटना को लेकर करेगी जांच,कमेटी के सदस्य केदारनाथ धाम जाकर करेंगे स्थलीय निरीक्षण,कमेटी अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड शासन को भेजेगी।

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पत्र संख्या – 305 / डी०डी०एम०ए०-विविध / 2022-23 दिनांक 23 सितम्बर, 2022 द्वारा सूचित किया गया कि दिनांक 22 सितम्बर, 2022 को सांय 4:30 बजे  केदारनाथ मन्दिर से लगभग 03 से 04 किमी० पीछे पहाड़ी से आंशिक रूप से हिमस्खलन हुआ एवं पुनः अपर जिलाधिकारी, रूद्रप्रयाग के पत्र संख्या-317 / डी०डी०एम०ए० – विविध /2022-23 दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 द्वारा सूचित किया गया है कि दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 की प्रातः लगभग 5:30 से 6:00 के मध्य श्री केदारनाथ मंदिर से लगभग 6 से 7 किमी0 पीछे अचानक आंशिक हिमस्खलन हुआ है। यद्यपि यह अवगत कराया गया है कि उपरोक्तानुसार वर्णित आंशिक हिमस्खलन से किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुयी है तथा श्री केदारनाथ धाम के निकट बह रही मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के जल स्तर में भी कोई वृद्धि नहीं होना बताया गया है, तथापि आंशिक हिमस्खलन की घटना की पुनरावत्ति को दृष्टिगत रखते हुये एवं किसी भी प्रकार की संभावित खतरे के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत उक्त क्षेत्र का सर्वेक्षण / स्थलीय अध्ययन किये जाने हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है: