ऋतु खण्डूरी, अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा
देहरादून
आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बड़ा निर्णय लेते हुए विधानसभा में भर्तियों की जांच रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड शासन को रिपोर्ट प्रेषित की है । विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि 2016 से लेकर 2022 तक विधानसभा में विभिन्न पदों पर 228 नियुक्तियां हुई थी … जिसमे कई तरह की अनियमितता बरती गई थी । इसलिए जांच समिति ने अपने सुझाव इस नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग की है जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए पदों को निरस्त करने लिए शासन को भेज दिए है । विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि शासन के द्वारा इन पदों को निरस्त किया जा रहा है और उसमें जैसे ही शासन का निर्णय आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश है विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से दिया गया क्योंकि उनके द्वारा इन नियुक्तियों में पूरी तरह की अनियमितताएं बरती गई थी। आपको बता दें कि वर्ष 2016 में 150 , वर्ष 2020 में 6, वर्ष 2021 में 72 नियुक्ति की गई थी और इन सभी नियुक्तियों में अनियमितताएं की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई है ।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई