July 30, 2025

बड़ी खबर–सुप्रीम कोर्ट गयी सरकार।

हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा स्थगित किए जाने के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने के लिए वकील भी कर दिया है।
आपको बता दें कि, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने चारधाम में पूजा अर्चना का लाइव टेलीकास्ट करने के निर्देश सरकार को दिए हैं। सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर जारी एसओपी को शपथ पत्र के साथ पेश किया गया। कोर्ट ने एसओपी को हरिद्वार महाकुंभ की एसओपी की नकल करार देते हुए अस्वीकार कर दिया।