December 12, 2024

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी,अगले 2 से 3 दिन गुजरने वाले है भारी,पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश,लोगों को सतर्क रहने की हिदायत।।

देहरादून

उत्तराखंड में मौसम विभाग में एक बड़ी चेतावनी जारी की है । राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो देहरादून टिहरी और उत्तरकाशी में अगले 2 से 3 घंटे भारी गुजरने वाले हैं। मौसम निदेशक की माने तो मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। मौसम निर्देशक ने कहा कि जनता को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है .. खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में जनता को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।