August 15, 2025

बीजेपी अध्यक्ष कौशिक ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भट्ट से की मुलाकात,भट्ट ने दी कौशिक को शुभकामनाएं

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मदन कौशिक ने आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट के आवास पर जाकर मुलाकात की,वहीं इस दौरान अजय भट्ट ने मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं दी। वहीं अजय ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्य्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में आएगी। वहीं इस दौरान अजय भट्ट के आवास पर मदन कौशिक के साथ मुलाकात के दौरान भाजपा नेता बलजीत सोनी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे।