November 21, 2024

Oplus_131072

बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई

संवाददाता अमित कुमार।                                     जसपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में जहां इलाज के नाम पर अपंजीकृत अस्पताल खोले जा रहे हैं और मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग भी इसे गंभीरता से ले रहा है जिसके तहत आज जसपुर के बढ़िया वाला गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अप पंजीकृत एवं बिना चिकित्सकों के संचालित ग्रामीण क्षेत्र में एक अस्पताल पर ₹50000 के जुर्माने की चलानी कार्रवाई की है इस दौरान अस्पताल बंद कर एक सप्ताह में धनराशि जमा करने के निर्देश दिए हैं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसपी सिंह ने जसपुर पहुंचकर ग्राम बढ़िया वाला गांव में संचालित जनता हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान वहां दो महिलाओं ने ऑपरेशन से शिशुओं को जन्म भी दिया था उनकी देखरेख के लिए अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था एवं पंजीकृत किए विनाश ही यह अस्पताल संचालित किया जा रहा था एसीएमओ ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर का भी पंजीकृत नहीं हुआ है और मौके पर कोई भी डिग्री धारक या कर्मचारी नहीं पाया गया उन्होंने अस्पताल को बंद कर कर भर्ती मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं एवं कमियां पाए जाने पर 50000 जमाने की चलने करवाई की है उन्होंने बताया कि इस तरह के अस्पतालों का ओचक निरीक्षण जारी रहेगा।