देहरादून: चंपावत विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शुरू हो गई। अभी तक के रुझान में भाजपा के उम्मीदवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने निटकटम प्रतिद्वंद्वी से निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। आठवें राउंड की मतगणना में पुष्कर सिंह धामी को 29,939 और कांग्रेस उम्मीदवार को 1573 मत मिले।
जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में उपचुनाव की मतगणना चल रही है। रीठासाहिब के तलाड़ीपिनाना बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहले राउंड में 393, कांग्रेस को 20, दूसरे राउंड में धामी को 3545, वोट और कांग्रेस को 148 मत मिले । तीसरे राउंड के बाद भाजपा को 10617 और कांग्रेस को 425 वोट मिले।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई