देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके साईं लोक देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कई मुद्दों की चर्चा की।
विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मुलाकात कर रहे है।
सीएम धामी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कि भले ही तीरथ के बाद वह सीएम पद पर आए हैं लेकिन तीरथ सिंह रावत का मार्गदर्शन विद्यार्थी परिषद के समय सें उन्हें मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। भितरघात की शिकायतों पर सीएम ने कहा कि सभी लोगों से कहा गया है कि वह पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें।
वहीं तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनका एक परिवार है. वह स्वयं सीएम से मिलने जाने वाले थे लेकिन उससे पूर्व ही सीएम ही उनके घर पर मुलाकात करने आए है।
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने हैं. प्रदेश की जनता ने सीएम धामी पर विश्वास जताया है और दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी. सीएम पुष्कर धामी आगे 5 ही नहीं, बल्कि 15 साल की लंबी पारी खेलेंगे, जिसके लिए उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाएगा.
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई