September 18, 2025

करवा चौथ के मौके पर सीएम धामी ने दी राज्य वासियों को दी बधाई

देहरादून

करवा चौथ के मौके पर सीएम धामी ने दी राज्य वासियों को दी बधाई। सीएम आवास पर पत्नी गीता धामी ने भी चांद का दीदार कर पति पुष्कर सिंह धामी से आशीर्वाद लिया।

आज प्रेम और अखंड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ पर प्रदेश में अनेक माताओं और बहनों ने अपने पतियों की दीर्घायु, आरोग्यपूर्ण एवं समृद्ध जीवन हेतु निर्जला व्रत रखा है। त्याग एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति मातृशक्ति को सादर नमन, ईश्वर से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करने की प्रार्थना करता हूँ।