September 8, 2024

बाढ़ की बढ़ती समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त वयस्त–पूर्व विधायक राजकुमार,

भारी बरसात से बढ़ रही बाढ़ की समस्याएं – पूर्व विधायक राजकुमार

देहरादून

भारी बरसात मे आयी कई स्थानो पर बाढ़ की समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा व कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा और जनहित मे उक्त समस्याओं को निदान करने की मांग की l

èज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कुछ दिनों से भारी बरसात होने के कारण लगभग पूरा शहर ही प्रभावित हो चुका है । जगह-जगह पानी कि निकासी न होने से सड़कों, घरों में पानी चला गया है जिस कारण क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा राजपुर व कैंट के अन्तर्गत में इन्द्रेश नगर, खदरी मोहल्ला, कांवली रोड, छबील बाग, चुक्खूवाला, विजय काॅलोनी, रिस्पना नदी से डी.एल रोड, आर्यनगर, नालापानी रोड, राजेश रावत काॅलोनी, चन्दर रोड, महात्मा गांधी बस्ती, नई बस्ती नेमी रोड, पुरन वाल्मिकी बस्ती, पंचपूरी काॅलोन, संजय काॅलोनी, नई बस्ती, तेगबहादुर रोड, बलबीर रोड, राजीव काॅलोनी, चन्दर नगर रेसकोर्स, गोविंदगढ छोटी बिन्दाल, दीपलोक काॅलोनी में बहने वाला नाला, कल्याण आश्रम पुल सत्तो घाटी, प्रेमनगर बिन्दाल नदी के किनारे क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों  में  बरसात के कारण नाला-नाली भरने से आयी बाढ़ से जगह-जगह पुश्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई पुल भी क्षतिग्रस्त होकर गिर चुके हैं तथा घरों में पानी भर गया है और लगभग प्रतिवर्ष बरसात में इन नदियों से भारी जन-धन की हानि होती है तथा करोड़ों रूपये अस्थाई सुरक्षा में व्यय किए जाते हैं जिसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अब सरकार ने बच्चों के स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं जो कि इस कोरोना काल में एक अनुचित कदम है और अगर स्कूल खोलना ही है तो सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी होनी चाहिए जबकि इसके उल्ट अभी तक ना ही स्कूलो की सफाई व सैनिटाइजिंग हुई है और ना ही बच्चों की वैक्सीन आ पायी है और ना ही 18 से 45 बर्ष वालों की भी वैक्सीन अभी तक पूर्ण रूप से उपलब्ध हो पाई है जो कि एक बड़ी समस्या की बात है तथा स्कूल खोलने से पहले स्कूल की पूर्ण रूप से सफाई व सैनिटाइज किया जाए व बच्चों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा इसके साथ ही सभी वर्ष के लोगों के लिए पूर्ण रूप से वैक्सीन उपलब्ध करवायी जाए और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अगर जनहित में जल्द से जल्द उक्त समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो हमे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पार्षद निखिल कुमार, शैलेन्द्र थपलियाल,विकास नेगी आदि मौजूद थे l