January 24, 2026

अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया सत्याग्रह।

देहरादून

देशभर में अग्नीपथ योजना का विरोध लगातार जारी है इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक दिवसीय सत्याग्रह अभियान चलाया जिसके तहत कांग्रेसी नेताओं ने युवाओं को जागरूक करने के साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार इस अग्निपथ योजना से ना सिर्फ युवाओं के साथ धोखा कर रही है बल्कि देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ करने का काम कर रही है लिहाजा आगे अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो इस अग्निपथ योजना को निरस्त कर सेना में भर्ती की पुरानी व्यवस्था को ही लागू किया जाएगा।