October 17, 2025

उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज 108 मरीजों की मौत, 6054 संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आक कोरोना के रिकॉर्ड 6054 मामले सामने आए हैं, जबकि 108 संक्रमितों की मौत हुई है। एक दिन में मौत का ये अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है।

साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 45,383 हो गई है। आज 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 616 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 2417 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 213 हो गई है।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 2329 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1178, नैनीताल में 665, ऊधमसिंह नगर में 849, पौड़ी में 174, टिहरी में 109, रुद्रप्रयाग में 22,  पिथौरागढ़ में 51, उत्तरकाशी में 81, अल्मोड़ा में 140, चमोली में 175, बागेश्वर में 128 और चंपावत में 153 संक्रमित मिले।