November 22, 2024

उत्तराखंड में कोरोना का कहर: आज 07 कोरोना मरीजों की मौत, 791 संक्रमित

देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार को आए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जी हां बता दें कि आज मंगलवार को प्रदेशभर से 791 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए। अकेले दून में 303 मामले सामने आए हैं। वहीं हरिद्वार में 185 मामले आए हैं इसके बाद नैनीताल में 107 मामले सामने आए हैं। चंपावत में 2, चमोली में 3, बागेश्वर में 11 और अल्मोड़ा में 6, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 45, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 75, उधमसिंह नगर में 41 औऱ उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए। वहीं आज 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या  103602 तक पहुंच गई है। वहीं कुल 1736 की मौत हो चुकी है।आज 351 मरीज रिकवर हुए और घर लौटे। प्रदेश में 3607 एक्टिव केस हैं।