August 16, 2025

उत्तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, अकेले देहरादून में 171 मामले, आज 04 मौतें; जाने सभी जिलों के आंकड़े

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 293 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 04 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वहीँ आज 118 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस समय 1863 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज बागेश्वर में 1, चमोली में 2, देहरादून में 171, हरिद्वार में 70, नैनीताल में 21, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 2, उधमसिंह नगर में 16 और उत्तरकाशी में 1 मामले सामने आये हैं.

प्रदेश में अब तक कुल 1,00,411 मामले सामने आ चुके हैं. इनमे से 95,330 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1717 लोगों की जान जा चुकी है.