November 22, 2024

उत्तराखंड के स्कूलों में कोरोना की दस्तक; केवी समेत इन स्कूलों में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र निकले संक्रमित

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रभाव अब स्कूलों में भी दिखने लगा है। शनिवार को केवि आइआइपी के एक छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, केवि ओएलएफ के एक शिक्षक और दो कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। देहरादून और हरिद्वार जिला कोरोना से अधिक प्रभावित हैं, प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में 70 फीसद से अधिक मामले इन दो जिलों से ही हैं। देहरादून में बीते रोज भी दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र और राजकीय इंटर कॉलेज सहिया के एक शिक्षक में भी कोरोना की पुष्टि हुई।