डोईवाला
डोईवाला विधान सभा की थानो_ रायपुर रोड पर 3 साल पहले बने बड़ासी_ भोपाल पानी मोटर पुल की एप्रोच सड़क अचानक शाम धस गई और सड़क पर दरार आ गई जिसके बाद सूचना पर राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण खंड देहरादून के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल पर वाहनों के आवागमन को वन वे करते हुए पुल के दोनों छोर पर नोटिस बोर्ड लगाकर वाहन चालकों के लिए सूचना के माध्यम से सतर्क किया गया।
पुल के पास पुलिस और एनएच के अधिकारी भी तैनात कर दिए गए है ताकि किसी तरह की घटना या अनहोनी ना होने पाए।
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून के जेई एसके टम्टा ने बताया की पुल के एप्रोच सड़क पर दरार की सूचना पर हम अपने तमाम अधिकारियों के साथ देर रात से मौके पर है और फिलहाल पुल को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है लेकिन एतिहात के तौर पर हमने पुल पर वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पुल को वन वे किया है और एप्रोच सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया हैं।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई