छात्रों-अभिभावकों ने निकाला जुलूस, ज्ञापन देकर यूजीसी कानून वापस लेने की मांग।
जसपुर।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए कानून के विरोध में बुधवार को सामान्य वर्ग के छात्रों और अभिभावकों ने एकजुट होकर नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकालते हुए नारेबाजी की और बाद में एसडीएम के पेशकार को ज्ञापन सौंपकर यूजीसी कानून को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई।जुलूस में शामिल लोग हाथों में तख्तियां,स्लोगन लेकर चल रहे थे और यूजीसी के खिलाफ नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नया यूजीसी कानून सामान्य वर्ग के छात्रों के हितों के खिलाफ है और इससे शिक्षा में समानता की भावना को ठेस पहुंच रही है।सामान्य वर्ग के छात्र-अभिभावक नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए शहर के मुख्य झंडा चौराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखीं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि यूजीसी का यह कानून तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए,शिक्षा व्यवस्था में सभी वर्गों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किए जाएं,किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव करने वाले प्रावधानों को समाप्त किया जाए।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वे किसी समुदाय के विरोध में नहीं हैं, लेकिन यूजीसी का यह कानून यदि लागू रहा तो सामान्य वर्ग के छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें न माने जाने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।यूजीसी कानून के खिलाफ जसपुर में सामान्य वर्ग के छात्रों और अभिभावकों का यह प्रदर्शन बताता है कि असंतोष अब आंदोलन का रूप ले चुका है। आने वाले समय में यह विरोध और व्यापक हो सकता है। जसपुर में यूजीसी के विरोध में जुलूस निकालते सामान्य वर्ग के छात्र -अभिभावक गण।मुख्य आयोजक समस्त सवर्ण समाज़, जसपुर के नेतृत्व मे UGC के खिलाफ एक विशाल जनआक्रोश रैली का आयोजन पुरानी नगर पालिका ( सब्ज़ी मंडी)जसपुर से बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए तिरंगा (सुभाष ) चौक पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को SDM जसपुर के माध्यम से ज्ञापन देने के उपरांत सम्पन्न हुई,
साथ ही सवर्ण समाज़ से क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान
राजकुमार चौहान (छत्रिय महासभा) आदित्य गहलोत, राजीव चौहान,नीलकमल शर्मा,विमल अग्रवाल,सिद्धांर्थ सिंघल,हरिओम अरोरा,राजुल जैन,अवलोक जैन,अर्पित रस्तोगी,
रविमनी चौहान (नगर महमंत्री bjp),हिर्दश चौहान,मुकेश चौहान,दिग्विजय सिंह चौहान,राजकुमार अरोरा,पराग अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,नितेश जैन,सोहित जोशी,डॉ सितंशु पंडितडॉ सुदेश चौहन,वीना नागर,दीपा गेहलोत, धर्मेंद्र कुमार पंकज चौहान आदि सेकड़ो कि तादात मे सामान्य वर्ग के महिलाये एवम पुरुष,युवा मौजूदर रहे।


More Stories
विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप