November 22, 2024

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बिंदाल और रिस्पना नदियों के समीप किया निरीक्षण, सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को चिन्हित करने के दिये निर्देश।

देहरादून

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बिंदाल नदी के समीप संगम विहार एवं सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम के साथ ही चुना भट्टा के पास रिस्पना नदी पुल के समीप निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद में नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को चिन्हित कर सुरक्षा के दृष्टिगत उनको अन्यंत्र सार्वजनिक स्थान पर स्थानानतरण करने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोगों को नजदीकि स्थानों पर स्थानान्तरित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को नदी,नाले की साफ-सफाई तथा लोनिवि के अधिकारियों को पुल एवं रास्तों के मरम्मत करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से भी वार्ता की कूड़ा नदी में न फेंकने का अनुरोध किया है। उन्होंने चुना भट्टा के समीप रिस्पना नदी किनारे बस्ती एवं पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को चैनालाइजेशन का कार्य करने तथा नदी के मलवे की सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि एवं नगर निगम को ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने तथा जहां बरसातों में पानी ठहरता है, पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था बनने तक पानी निकालने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जाएं ताकि जलभराव न हो।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा व अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अधि0 अभि0 लोनिवि डीसी नौटियाल, अधि0 अभि0 अनुसंधान एवं नियोजन खंड राजेश लांबा, अभि0 मुस्ताक आलम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।