देहरादून
दून के नयागांव में डकैती डालने आये दो बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए जबकि 3 फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा को सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट,डकैती के अपराधों को अंजाम देने वाला एक गिरोह जनपद देहरादून में सक्रिय होकर बडी वारदात करने की फिराक में है । सूचना पर श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारीयों/ हल्का प्रभारियों को निर्देश देते हुये टीम गठित की गयी ।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि नयागांव शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त पुल के पास बैठे है, जिनके पास हथियार है जो लूटपाट /डकैती की योजना बना रहे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के पास पहुँचकर पुल के पिल्लर के आड से देखा तो 05 लोग आग जलाकर बैठे हुये पाये गये तथा आपस में पास ही स्थित खेत के बीच मे बने दो मंजिला मकान में घुसकर डकैती की योजना बनाते हुये पाये गये, जिस पुलिस टीम द्वारा अचानक दबिश देकर 02 व्यक्तियों रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि व राजकुमार को गिरफ्तार किया गया शेष 03 व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल में कूदकर भाग गये । पकडे व्यक्ति रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस व राजकुमार के कब्जे से 01 अदद खुखरी सहित 02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी बरामद हुये । पकडे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर नयागांव में डकैती डालने के लिए दिल्ली से आना स्वीकार किया गया । पकडे व्यक्त ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व दिल्ली में चोरी ,लूट ,डकैती व अन्य के कुल 09 मुकदमें पंजीकृत होना पाया गया । दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व मु0अ0सं0 484/21 धारा 399/402 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त अभियुक्त ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व मु0अ0सं0 485/21 धारा 3/25 ARMS ACT व अभियुक्त राजकुमार मु0अ0सं0 486/21 धारा 4/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया । पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गयी । दोनो अभियुक्त गणों को समय से आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त-*
1- ऋषि उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा निवासी म0न0 13 मलिमान इनसाइड पर्दा बाग दरियागंज दिल्ली उम्र 33 वर्ष ।
2- राजकुमार पुत्र कौशल कुमार निवासी सहचा बाऊ थाना टडियावा पो0 बोहरवा जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ।
*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः—*
1-एक देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस
2-01 खुखरी
3-02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई