December 3, 2024

हरदा के रंग निराले,टी स्टाल पर रुककर बन्द मकखन का लिया मज़ा।

हल्द्वानी

चुनावी भागमभाग के बीच आखिर पेट पूजा भी जरूरी है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऐसा कोई मौका भी नही छोड़ते। हरीश रावत गुरुवार को हल्द्वानी के एक टी स्टाल पर पहुंचे जहां उन्होंने खुद बन्द में मकखन लगाया हरदा ने खुद भी खाया और दूसरों को भी बन्द में मकखन लगाकर दिया। उनके साथ हल्द्वानी से कॉंग्रेस के उम्मीदवार सुमित ह्रदयेश और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।