December 22, 2024

पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव के अलावा अन्य दूसरे मुद्दों पर हुई चर्चा, मुलाकात के बाद हरदा ने उपवास किया स्थगित

देहरादून

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की । इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव के अलावा अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई । पूर्व सीएम हरीश रावत का आरोप है कि हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र की हत्या हो रही है और इसी को लेकर हरदा उपवास पर बैठने का ऐलान कर चुके हैं । इस बैठक से पहले हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि धामी जी ने सौहार्दपूर्ण भाव से मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे आवास पर आकर मुझसे भेंट की और मुझे यह लगा कि यदि मैं बिना उनसे भेंट किये उपवास पर बैठूंगा तो इससे मेरा छोटापन जाहिर होगा, इस मुलाकात मैं उनके सामने हरिद्वार का प्रसंग भी रखूंगा।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आगे लिखा कि मैं यूं ही उपवास पर नहीं बैठना चाहता हूं, कुछ स्थितियां गंभीर हैं. मुख्यमंत्री से बात करने के बाद अभी इस उपवास को स्थगित कर रहा हूँ, लेकिन परिस्थितियां नही बदली तो उपवास पर बैठूगा, ओर वह आंशिक सांकेतिक उपवास नहीं होगा बल्कि फिर बड़ा होगा ।