देहरादून। गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए । जिससे गैरसैंण में में सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में उठाने की मांग की लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के चलते यह होना संभव नहीं था। इसलिए विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। राज्यपाल का अभिभाषण करीब 40 मिनट तक चला जिसके बाद 3:00 बजे तक विधानसभा सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई