August 17, 2025

खुशखबरी: आज से तोता घाटी पर शुरू होगी आवाजाही, अब टिहरी के रास्ते घूमकर नहीं जाना पड़ेगा

अगर आप ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर जा रहे हैं, तो अब आपको टिहरी के रास्ते होकर नहीं जाना पड़ेगा। जी हां तोता घाटी अब छोटे बड़े वाहनों के लिए खुलने जा रही है। आपको बता दें कि 31 मार्च तक तोता घाटी को सड़क चौड़ीकरण की वजह से बंद रखा गया था। अब आज से यानी 2 अप्रैल से इस पर छोटे बड़े वाहन चलने शुरू हो जाएंगे।

रोड की कटिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा 4 स्थानों पर दीवार बनाने का काम हो रहा है। हालांकि वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। दीवार बनाने का काम 3 से 4 दिन में पूरा होगा। फिलहाल अच्छी खबर ये है कि तोताघाटी पर आज से सफर शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब आपको टिहरी के रास्ते घूमकर जाने की जरूरत नहीं है। पहले सभी वाहन टिहरी होते हुए जा रहे थे, जो कि लंबा सफर है।