November 22, 2024

हरिद्वार जहरीली शराब कांड में सरकार का बड़ा एक्शन, जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार का भी पत्ता साफ,मुख्यालय से किया गया अटैच

देहरादून

हरिद्वार जिले में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले में सीएम धामी खासे सख्त है आबकारी विभाग के लक्सर सर्कल के स्टाफ के हटाए जाने के साथ ही आज जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक मिश्रा भी हटा दिए गए हैं। अपर आबकारी आयुक्त की प्राथमिक जांच में आबकारी अधिकारी की पाई गयी लापरवाही। बता दे कि बीती 9 सितंबर को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी। अब जहरीली शराब मामलें में सरकार सख्त है और दोषियों पर भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है।


अशोक मिश्रा को हटाए जाने के आदेशों में सचिव आबकारी हरीश चंद सेमवाल ने लिखा है की हरिद्वार जिले में कामकाज में आप जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई है अशोक मिश्रा को हटाते हुए आपका मुख्यालय अटैच कर दिया गया है हालांकि अभी जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार के पद पर भी किसी की तैनाती नहीं हुई है