देहरादून
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर खासतौर पर उनके बयान चर्चाओं में रहते हैं। अब सीएम धामी को टैग करते हुए उन्होंने एक पोस्ट लिखी है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने अंदाज में राज्य सरकार को आगाह किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ‘रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ पड़ जाय’। बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
साथ ही सीएम धामी ने कहा था कि राज्य में असामाजिक तत्वों के सत्यापन के लिए एक मुहिम चलाई जाएगी, ताकि माहौल खराब न हो। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद तमाम लोग अपने-अपने ढंग से व्याख्या कर रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस पर टिप्पणी की है। अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री धामी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि हमको एक बात ध्यान रखना चाहिए कि हमारे प्रेम का जो धागा है, वो चटके नहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा ‘हम पूरी निष्ठा और श्रद्धा से अपने धर्म का पालन करें और दूसरे भी अपने धर्म का निर्विघ्न तरीके से पालन कर सकें, इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उत्तराखंड छोटा राज्य है। यदि सहिष्णुता का मिजाज बिगड़ गया तो हमारी आजीविका पर विशेष तौर पर पर्यटन से जुड़ी हुई आजीविका पर दूरगामी कुअसर पड़ेगा। हमें प्रत्येक स्थिति में परस्पर सौहार्द बनाए रखना है।’
More Stories
इंस्पेक्टर बने 15 पुलिसकार्मियों के हुए तबादले, आदेश जारी
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को बताया सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट
उत्तराखण्ड शासन से बड़ी खबर, 3 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले