डॉ आर राजेश कुमार,स्वास्थ्य सचिव
देहरादून
उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी द्वारा विगत दिनांक- 14 जनवरी, 2023 (शनिवार) की पूर्वान्ह में उप जिला चिकित्सालय, मसूरी का निरीक्षण किया गया, जिसकी सूचना आपको भी दी गयी थी परन्तु खेद का विषय है कि अधोहस्ताक्षरी के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य चिकित्साधिकारी तथा अधिकांश मिनिस्ट्रियल स्टाफ अनुपस्थित था तथा काफी स्टाफ पिछले काफी दीर्घ समय से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसकी कोई स्वीकृति इत्यादि उपस्थिति रजिस्टरों पर नहीं थी जानकारी से संज्ञान में यह भी आया कि बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुख्यालय से बाहर अपने किसी निजी कार्य से गये हुए हैं। अतः निम्नलिखित बिन्दुओं के संबंध में कृपया स्थिति स्पष्ट करें :-1. क्या संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आपसे अवकाश स्वीकृति हेतु कोई आवेदन किया गया ?
2. संबंधित चिकित्सक द्वारा क्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, देहरादून को अवकाश की सूचना दी गयी और उनके द्वारा क्या आपको कोई सूचना दी गयी, यदि नहीं तो संबंधित का भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें ?
3. उप जिला चिकित्सालय में अधीनस्थ अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को भेजें।
4. उक्त चिकित्सालय में संबंधित मिनिस्ट्रियल स्टाफ की अनुपस्थिति के संबंध में उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रस्तुत करें।
5. इसके अतिरिक्त बिना शासन की अनुमति के 06 चिकित्साधिकारी एक साथ पी०जी० अवकाश पर किसकी अनुमति से गये हैं, इन पर कर्मचारी आचरण नियमावली का कौन-सा बिन्दु लागू होता है, उसके अनुसार कार्यवाही करते हुए प्रस्तुत करें।
6. चिकित्सालय की साफ सफाई का ठेका लेने वाली फर्म का गंदगी के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करें। 7. ऑपरेशन थियेटर की हालत ठीक न होने के संबंध में संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें। 8. जननी सुरक्षा योजना / खुशियों की सवारी तथा अटल आयुष्मान कार्ड योजना की धीमी प्रगति के संबंध में संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
More Stories
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण