विकासनगर
पत्नी पर जानलेवा हमला करने मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। विकासनगर पुलिस ने मामले में जांच की और आरोपी सुंदरपाल और उसके भाई कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ सुंदरपाल ने पूरी कहानी बताई।
ससुराल जाकर पत्नी पर गोलियां चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुनीता निवासी संगम विहार, बाबूगढ़, विकासनगर ने शामली निवासी सुंदरपाल, कुलदीप और मीना के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप था कि गत नौ अगस्त को रात में दस बजे सुंदरपाल इन लोगों के साथ घर पर आया और गोलियां चलाने लगा। हालांकि, इनमें से कोई गोली सुनीता को नहीं लगी।
पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। विकासनगर पुलिस ने मामले में जांच की और बृहस्पतिवार को आरोपी सुंदरपाल और उसके भाई कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। सुंदरपाल ने बताया कि उसकी सुनीता के साथ कुछ साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद सुनीता अपने मायके में रहने लगी।
कई बार बुलाने पर भी नहीं मानी
कई बार उसे बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। कुछ दिन पहले सुनीता के पिता ने उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने सुनीता पर हमला कर दिया। सुंदरपाल के पास से एक तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई