हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर कनखल चौक बाजार स्थित स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकार आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष हर घर तिरंगा कार्यक्रम का कनखल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी एवं हिन्दी पाणिनि आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि किशोरी दास वाजपेयी का हिन्दी साहित्य जगत में विशेष योगदान के साथ ही उनका आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि कनखल स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के शीर्ष राजनेता पंडित हीरा वल्लभ त्रिपाठी, वैद्य रामचंद्र शर्मा, वैद्य विष्णु दत्त शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी हरिदत्त बहुगुणा, नत्थू राम रस्तोगी, लक्षी राम लोधी सहित ऐसे क्रांतिकारियों की नगरी है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि वे क्रांतिकारियों की नगरी कनखल को शत शत नमन करते हैं।आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की स्मृति में बने चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा कर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की तिरंगा यात्रा कनखल के प्रमुख बाजारों से होती हुई होली मोहल्ला चौक में समाप्त हुई।इस तिरंगा यात्रा में भाग लेते हुए श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के मुकामी महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि कनखल का स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने श्री महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा में जाकर अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी महाराज को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया।
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई