देहरादून
देहरादून में भू माफियाओं का मकड़जाल इस कदर फैला हुआ कि ये लोग भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर ऐसी जमीन की रजिस्ट्री कर डालते है जिन पर मुकदमा चल रहा है या फिर किसी दूसरे की जमीन को अपना बताकर गिरोहबंद होकर लाखों करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे है ,लेकिन प्रशासन ऐसे भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही कर पा रहा है जिसके चलते इनके होंसले बुलंद होते जा रहे है।
देहरादून का आर्केडिया क्षेत्र जमीनों की फर्जीवाड़े में शुरू से सुर्खियों में रहा है। जहां पर भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि है ,क्योंकि इस क्षेत्र में वन विभाग की भी बेशकीमती जमीन है और विभाग है कि वो भी भू माफियाओं से अपनी जमीनें नही बचा पा रहा है।
बतादे कि आर्केडिया क्षेत्र में जमीनों की खरीद फरोख्त में बाहरी राज्यों के कुछ भू माफिया और स्थानीय लोग भी शामिल है। अब एक नया मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को अपनी जमीन बताकर उससे साढे नो लाख रुपए ठग लिए,पीड़ित व्यक्ति ने इस बावत पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर थाना पटेलनगर ने 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है।
आपको ये भी बता दे कि आर्केडिया के पटियों गांव में भी बाहरी राज्यों से आये कुछ भू माफिया सक्रिय है और वन विभाग के अलावा स्थानीय लोगों की जमीनें पर कब्जाकर धड़ल्ले से खरीद फरोख्त कर रहे है,लेकिन प्रशासन इन पर अंकुश नही लगा पा रहा है।
More Stories
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई