उत्तराखंड
पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच आम जनता को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है । जहां देश के साथ ही प्रदेश की आम जनता पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त है । तो वही आज सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम बढ़ा दिए गए हैं । इसके तहत 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है ।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक राजधानी देहरादून की जनता को जो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) 968.50 रुपए में मिल जाया करता था वही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर अब आपको 1018.50 रुपए खर्च कर मिल सकेगा । इससे पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे । मार्च के बाद अब एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने स्पष्ट करते हुए बताया कि आज सिर्फ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम बढ़ाए गए हैं । जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है । सरकारी तेल कंपनियों ने बीती एक 01 मई को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए थे । सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपए बढ़ाई गई थी । इससे पहले 01 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के दाम 250 रुपये बढ़े
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई