राजीव चौहान। रूद्रपुर ।गत दिवस से लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से वर्चुअल बैठक लेते हुए सभी जिलाधिकारियों को पैनी नजर रखते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा आपदा, बाढ़, जल भराव, भू कटाव वाले क्षेत्रों में टीमे तैनात रखे व नदी, नालों के जल स्तर पर भी नजर रखी जाये तथा नदी नालों के जल स्तर बढ़ने से पहले ही उनके जद में आने वाले क्षेत्रों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि जनपद के सभी क्षेत्रों में औसतन लगभग 100 मिमी0 वर्षा हुई है तथा सभी नदियों, जलाशयों का जल स्तर भी खतरे के निशान से नीचे है। जनपद में कोई जनहानि व पशुहानि नही है स्थिति सामान्य है। उन्होने बताया कि खटीमा क्षेत्र के खेतलसण्डा खाम में एहतियात के तौर पर 07 परिवारों को विस्थापित किया गया है जिन्हे भोजन, पानी की व्यवस्था भी की गयी है। उन्होने बताया कि कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हुए थे जिन्हे खोल दिये गये है, एक राज्य मोटर मार्ग व एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हुए है, वैकल्पिक सड़क मार्ग से यातायात बहाल किया गया है। उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिस हो रही है इसलिए सभी आपदा टीमों व अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पाण्डे, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि मौजूद थे।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई