November 21, 2024

Oplus_131072

जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान

राजीव चौहान                                                  जसपुर- (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड में औद्योगिक निवेशक परेशान अपने आप को कर रहे ठगा महसूस गौरतलब है कि जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में औद्योगिक निवेश करने वालों को मूलभूत सुविधाएं न मिलने से निवेशक जहां परेशान है वही सुविधाओं का अभाव में अपने उद्योगों को संचालित नहीं कर पा रहे हैं कई बार मूलभूत सुविधाओं के लिए औद्योगिक निवेशक उत्तराखंड सरकार से लगातार पिछले तीन सालों से पक्की सड़क का निर्माण कार्य और बिजली एवं स्ट्रीट लाइट की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पा रही है जिससे उद्योगों को लगाने में उनको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इनएस्टीम आथेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर यशदीप गोयल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने बाहरी उद्योग निवेशकों को रिझाकर उद्योगों के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं देने का वायदा किया था किंतु 3 साल पश्चात भी वह इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित चले आ रहे हैं जिस कारण अभी तक वह उद्योग लगाने में असफलता ही महसूस कर रहे हैं उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2023 में उन्होंने बिजली का कनेक्शन भी ले लिया है औद्योगिक स्थान तक सड़क नहीं बन पाई है वहां पर कच्चा रास्ता होने की वजह से वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है उन्होंने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की है किंतु आज तक इन मुख्य समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है उन्होंने राज्य की सरकार से इस विषय में विशेष रूप से ध्यान देकर समस्या का निदान किए जाने की मांग की है