September 17, 2025

जल पुलिस ने गंगा में डूबते कांवड़िये को बचाया।

हरिद्वार

हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके मां गंगा स्नान करते हुए अथवा गंगा को पार करते हुए गंगा की तेज धारा में बहने के चलते आज जल पुलिस ने कांवड़ घाट क्षेत्र में सूर्योदय होटल के सामने एवं कांगड़ा घाट से 2 लोगों डूबने से सकुशल बचाया है ,जबकि एक युवक को प्रेमनगर आश्रम के पास से गंगा से बचाया है ।

आज जल पुलिस के जवान विक्रांत, कुलतार, किशन व सनी ने अंकुश उम्र 17 साल निवासी गांव इन्द्र कॉलोनी जिला रोहतक हरियाणा को और गोविंद शर्मा उम्र 17 साल निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद, हरियाणा को डूबने से बचाया है जबकि प्रेम नगर आश्रम के निकट एक युवक के पुल पर फंसने पर उसे पीआसी के जवानों ने सकुशल बचाया गए और उसको गंगा मर डूबने से बचाया है ।