हरिद्वार : सोनीपत से हरिद्वार कावड़ लेने आये कावड़ियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गांव धनपुरा के नजदीक लक्सर हरिद्वार मार्ग पर पलट गई। कावड़ियों की चीखपुकार की आवाज सुनकर राहगीरों व दुकानदारों ने उनके बचाया ओर घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कावड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया गाड़ी पलटने से चार कावड़िये ओमप्रकाश पुत्र छोटेलाल, राजू पुत्र मामनी, रविन्द पुत्र सूरजमल, घोलू पुत्र रूपसिंह निवासी सोनीपत हरियाणा घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहादराबाद से कांवड़ देखकर अपने घर लौट रहे एक युवक की सर्विस रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराने पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना रात करीब साढ़े बजे की है। योगेंद्र सैनी (25) वर्ष पुत्र अनिल सैनी निवासी अलीपुर सिडकुल की एक कंपनी में कर्मचारी था।
देर रात अपने गांव से बहादराबाद कांवड़ देखने गया था। कांवड़ देखकर वापस लौटते समय बहादराबाद गोगामेड़ी के पास सर्विस रोड पर खड़ी बोरवेल मशीन से टकरा गया। इससे योगेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। योगेंद्र की एक तीन साल की बेटी है। पिता बिजली विभाग में लाइनमैन है। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान की और परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई