देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन 10 वर्षों में केदार पुरी की को भव्य और दिव्य बनाया गया है, केदारनाथ में पुनर्निर्माण के काम लगभग पूरे हो चुके हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 10 वर्षों में केदारपुरी को भव्य और दिव्य रूप दिया है, उन्होंने कहा कि जून 2013 में आई आपदा के बाद केदारनाथ मंदिर के अलावा आसपास का पूरा इलाका तहस-नहस हो गया था, सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ में आपदा के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल, सरस्वती घाट, मंदाकिनी घाट,आस्था पथ, तीर्थ पुरोहितों के आवास और ध्यान गुफा जैसे अनेकों निर्माण कार्य किए गए हैं, इन 10 वर्षों में अभूतपूर्व रूप से नया केदारनाथ और भव्य केदारनाथ बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश- दुनिया की नजर बाबा केदार के धाम पर है, लोग बड़ी संख्या में आज बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, गौरतलब है कि 16-17 जून 2013 में केदारनाथ में आपदा का वो सैलाब आया था जिससे पूरी केदार पुरी को तहस-नहस कर दिया और हजारों जिंदगियां काल के गाल में समा गई।आज केदारनाथ में आई आपदा को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई