देहरादून
उत्तराखंड में लॉकडाउन को 1 सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है।
अब यह 6 जुलाई तक लागू रहेगा, इसके साथ ही सरकार ने छूट का दायरा भी बढ़ाने की फैसला किया है। यह जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी है। उनियाल ने बताया कि सरकार ने कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर के फैसला लिया है।
सरकार द्वारा जारी अतिरिक्त रियायत निम्नलिखित हैं-
राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 29 जून से बढ़ाकर 6 जुलाई तक कर दिया है। व्यापारियों और पर्यटकों को बड़ी राहत देते हुए 6 दिनों तक बाजार खोलने की अनुमति दी है ।मसूरी और नैनीताल भी 6 दिनों तक खुले रहेंगे लेकिन इन्हें मंगलवार को बंद रखा जाएगा।
पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा। जिसमें मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल होंगे।पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी।जिम और कोचिंग सेंटर को भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है ।स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल आगामी अनुमति तक बंद रखने का फैसला किया गया है।दुकानों को खोलने का समय भी 5:00 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7:00 बजे तक कर दिया गया है।अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
पूर्व में जारी अन्य दिशा-निर्देश यथावत जारी रहेंगे
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई