देहरादून: उत्तराखंड शासन स्तर पर 08 IAS अधिकारियों और 02 PCS के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये गए हैं।
- वरिष्ठ आईएएस एवं अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को कृषि एवं कृषक कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
- IAS हरबंश सिंह को आयुष एवं आयुष शिक्षा सचिव का दायित्व दिया गया है।
- IAS सविन बंसल से सिडकुल के प्रबंध निदेशक तथा महानिदेशक उद्योग का दायित्व हटाते हुए अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण एवं निदेशक खाद्य प्रसंस्करण का दायित्व दिया गया है।
- IAS राम विलास यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
- IAS रोहित मीणा को सिडकुल के प्रबंध निदेशक तथा महानिदेशक उद्योग का दायित्व दिया गया है।
- IAS अभिषेक रुहेला कुमाऊं मंडल विकास निगम के नए प्रबंध निदेशक एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे।
- IAS नमामि बंसल टिहरी की नयी मुख्य विकास अधिकारी होंगी।
- IAS अपूर्वा पांडे रुड़की की नयी संयुक्त मजिस्ट्रेट होंगी।
- PCS मेहरबान सिंह बिष्ट को सचिव मानवाधिकार आयोग का दायित्व दिया गया है।
- PCS उमेश नारायण पांडेय अपर सचिव सिंचाई और लघु सिंचाई का दायित्व दिया गया है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई