देहरादून
खबर विकासनगर से है जहां देश की सुरक्षा में 24 बटालियन I.T.B.P. में तैनात उत्तराखंड के एक वीर सपूत ने अपने प्राणों की आहुति दी है।जिसका पार्थिव शरीर आज देहरादून के विकासनगर पहुंचाया गया है
आपको बता दें पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर तैनात विकासनगर तहसील के सेलाकुई राजावाला निवासी टीकम सिंह नेगी एक मिशन के दौरान शहीद हो गए। टीकम सिंह नेगी 24 बटालियन आई.टी.बी.पी. में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात थे। शहीद की पोस्टिंग इन दिनों पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में थी, जहाँ वह चीन और भारत सीमा पर चलाए जा रहे स्पेशल मिशन में तैनात थे।
शहीद टीकम सिंह नेगी का परिवार देहरादून के राजावाला सेलाकुई क्षेत्र में रहता है, शहीद के पिता आर.एस.नेगी भी सेना मेँ सूबेदार मेजर के पद से रिटायर है।
ये दुखद खबर मिलते ही शहीद के घर कोहराम मच गया। परिवार सहित पूरे क्षेत्र में गम का माहौल छा गया है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई