September 8, 2024

मंत्री जोशी ने मसूरी के लण्ढौर बाजार में भू-धसाव की आशंका के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त सड़क का किया निरीक्षण, मंत्री ने अधिकारियों को दिए क्षेत्र के परीक्षण के निर्देश, मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता करने की कही बात

मसूरी

काबीना मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी मंगलवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र मसूरी पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित लण्ढौर बाजार में भू-धसाव की आशंका के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त सड़क का मौके पर जाकर मंत्री गणेश जोशी ने स्थलीय निरीक्षण किया। मौका मुआयना के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा मंत्री जोशी को अवगत कराया कि मसूरी स्थित लण्ढौर बाजार में भू-धसाव के कारण सड़क में दिन प्रतिदिनधसाव हो रहा है और लण्ढौर बाजार के कई घरों दुकानों में दरारें पड़ रही है। जिसे क्षेत्र वासियों में चिंता बनी हुई है।
मंत्री जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को क्षेत्र के परीक्षण के निर्देश दिए। ओर इस मामले में उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही। मंत्री जोशी ने कहा मसूरी के लण्ढौर बाजार में किन कारणों से यह घटित हो रहा है।भविष्य के लिए खतरा ना हो उसकी रोकथाम और कैसे इसे रोका जाए इसके लिए भू-वैज्ञानिक को बुलाकर इसका परीक्षण किया जा रहा है । उन्होंने कहा आगे अभी भू- वैज्ञानिकों की टेक्निकल रिपोर्ट देने के बाद ही उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर एसडीएम शैलेंद्र नेगी, मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित कई स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे।