September 17, 2025

विधायक कपूर ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बाटें चेक

देहरादून

विधायक हरबंस कपूर ने इंद्रा नगर कार्यालय में आर्थिक दृष्टि से कमजोर जरूरतमंदो को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के माध्यम से चेक उपलब्ध कराए ।

इस अवसर पर श्री कपूर ने कहा कि महामारी के दौर में सभी को अनेको कठिनाइयो का सामना करना पड़ा है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो अति गरीब परिवार है जिनके सामने रोजगार की समस्या है बच्चो के पढ़ाई की समस्या है और कुछ ऐसे परिवार भी है जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया , किसी ने अपनी बेटी की शादी की,हमारी सरकार ऐसे सभी जरूरतमंदों के साथ खड़ी है और सभी को एक साथ लेकर चल रही है ।
श्री कपूर ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध करा चुके है ये सब मात्र एक सहयोग है ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, सुमित पांडेय,श्री राजेन्द्र सोम, पार्षद योगेंद्र नेगी, संजय सिंघल, मनोज शर्मा, आशीष शर्मा, अतुल बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे ।