August 17, 2025

फूलों की घाटी नेशनल पार्क के समीप बादल फटने से आया सैलाब, घाटी का दीदार करने आये दो सौ से अधिक पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू।

चमोली

फूलों की घाटी नेशनल पार्क के गेट से 100 मीटर अंदर भूसा गदेरे के टॉप में बादल फटने से इस गदेरे में सैलाब आ गया और इस गदेरे में बनी पुलिया और रास्ते सभी बह गए आज पार्क प्रशासन के अनुसार फूलों की घाटी का दीदार करने दो सौ से अधिक पर्यटक गए हुए थे जिन सबका रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल वापस लाया जा चुका है रेस्क्यू में वन विभाग की टीम एसडीआरएफ और स्थानीय लोग सभी शामिल रहे