November 22, 2024

महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी की मौजूदगी में समाज कल्याण विभाग और एमएसएमई के तहत हुआ एमओयू साईन, रिलाइन्स, कलर्स और महिंद्रा जैसी कम्पनियां उत्तराखण्ड में उद्योग लगाने के लिए हैं तैयार

14 नवम्बर को महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी की मौजूदगी में समाज कल्याण विभाग और एमएसएमई के तहत हुआ एमओयू साईन

महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री एन्ड एग्रीकल्चर एंड सिडकुल मेन्युफेक्चरर एसोसिएशन उत्तराखण्ड के साथ मंत्री चंदन रामदास ने किया एमओयू साईन,
40 उद्यमी उत्तराखण्ड में उद्योग लगाने के लिए हैं तैयार
रिलाइन्स, कलर्स और महिंद्रा जैसी कम्पनियां उद्योग लगाने के लिए हैं तैयार,
हमारा उद्देश्य है उत्तराखण्ड में रोज़गार मुहैया कराने का
पहाड़ में फार्मा मेडिकल, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों के साथ एमओयू किया गया है साइन
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री पाटिल से भी मुलाकात हुई है उन्होंने आश्वास्त किया है कि उत्तराखण्ड की जड़ी बूटियों का एक फाईनल प्रोडक्ट हम तैयार करके देंगे। उत्तराखण्ड में 10 हज़ार करोड़ का निवेश आने की उम्मीदें है।

इस अवसर पर महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन ललित गांधी, सिडकुल मनुफैक्चर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ0 हरिंद्र कुमार गर्ग, महाराष्ट्र चेंबर ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष आशीष पेडणेकर , उपाध्यक्ष महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स करुणाकर शेट्टी, सचिव सिडकुल मनुफैक्चर्स एसोसिएसन राज अरोरा, शैलेश अजमेरा, चेंबर महिला समिति अध्यक्ष संगीता पाटिल, टॉम थॉमस, खुबिलाल राठोड, अविक्षित रमण आदि लोग मौजूद रहे।।