August 16, 2025

इन राज्यों से उत्‍तराखंड आने वालों पर सख्ती, बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के एंट्री नहीं, देखें सूची

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर सख्ती करनी शुरू कर दी गई है। सरकार ने कोविड लोडेड 12 राज्यों से आने वाले यात्रियों से उत्तराखंड आने के दौरान अपने साथ कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। यह रिपोर्ट उत्तराखंड आने से पहले के 72 घंटे से अधिक अवधि की नहीं होनी चाहिए। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हो जाएगी।

सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बार्डर चेकपोस्ट पर कोरोना की रेंडम जांच की जाएगी। सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अनुपालन करना होगा।

इन राज्यों से आने वालों को लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट:

  • महाराष्ट्र,
  • केरल,
  • पंजाब,
  • कर्नाटक,
  • छत्तीसगढ़,
  • मध्य प्रदेश,
  • तमिलनाडु,
  • गुजरात,
  • हरियाणा,
  • उत्तरप्रदेश,
  • दिल्ली,
  • छत्तीसगढ़।