August 17, 2025

उत्तराखंड: अब शादी में केवल 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, जिलाधिकारी कड़े नियमों के लिए अधिकृत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। अब कोरोना की दूसरी लहर के रोकथाम के लिए सामाजिक आयोजनों और विवाह में केवल 50 व्यक्तियों की अनुमति होगी। इस सम्बन्ध में आज नया आदेश जारी किया गया है।

इसके अलावा सभी जिलाअधिकारियों को अपने स्तर पर जनपदों में कर्फ्यू लगाने या कड़े नियम लागू करने के लिए अधिकृत किया गया है।

वहीं जिन लोगों ने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया है, जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें स्वयं को आइसोलेट करना होगा और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।