November 22, 2024

22 मार्च को ऐतिहासिक श्री झण्डे जी का होगा आरोहण, आरोहण के साथ ही ऐतिहासिक पवित्र मेले का हो जाएगा शुभारंभ।

 

देहरादून:

ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को श्री दरबार साहिब प्रबन्धन की महत्वपूर्णं बैठक आयोजित हुई। 22 मार्च 2022 को ऐतिहासिक श्री झण्डे जी का आरोहण होगा, 22 मार्च को श्री झण्डे जी के आरोहण के साथ ही ऐतिहासिक पवित्र मेले का शुभारंभ हो जाएगा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की ओर से मेला आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्दश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकरी श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक के0सी0 जुयाल ने दी।

सोमवार को आयोजित बैठक में के.सी.जुयाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष लाखों की संख्या में देश विदेश से संगतों के पहुंचने की सम्भावना है। मेले के दौरान होने वाली प्रमुख गतिविधियों व उनके संचालन को लेकर चर्चा की गई। मेले के सफल संचालन हेतु 50 समितियों का गठन किया गया। मेला समिति के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व संगतो की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व भी मेला प्रबन्ध समिति की दो महत्वपूर्णं बैठकें आयेाजित की जा चुकी हैं।
संगतों के ठहरने की समुचित व्यवस्था
देश विदेश से आने वाली संगतों के लिए एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं- रेसकोर्स, बिंदाल, राजा रोड, तालाब व बॉम्बे बाग में आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। शहर की प्रमुख धर्मशालाओं व होटलों के संचालकों से सम्पर्क कर मेला आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं व संगतों के ठहरने हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाई है। इस वर्ष मेला आयोजन के दौरान 8 बडे लंगर व 4 छोटे लंगरों की विशेष व्यवस्था की गई है।
श्री झण्डे जी मेले का कार्यक्रम जारी
श्री झण्डे जी मेला आयोजन समिति की ओर से मेला आयोजन का कार्यक्रम शेड्यूल जारी कर दिया गया है।