August 19, 2025

इगास के मौके पर इन मंत्री पर खेल उठे देवता,ढोल की थाप पर जमकर थिरके मंत्री।

 

देहरादून,

इगास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे केबिनेट मंत्री हरक सिंह पर देवता आ गया बस फिर क्या था हरक ढोल की थाप पर नाााने लगे।बता दे कि  देहरादून में विधायक उमेश शर्मा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर जब प्रीतम भरतवाण जागर की अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता आ गया. इस दौरान माहौल गंभीर हो गया. हालांकि, कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से हरक सिंह रावत को शांत करवाया.।।